चतराः क्वारंटाइन सेंटर में इन सुविधाओं की कमी को लेकर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:32 AM (IST)

चतराः झारखंड के चतरा जिला मुख्यालय स्थित जिला क्वारंटाइन सेंटर में मंगलवार को विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने भोजन, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, जिला क्वारंटाइन सेंटर में पानी, भोजन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए केंद्र से बाहर निकल गए। हालांकि, अंचलाधिकारी यामुन रविदास और सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय की तत्परता से मजदूर अपनी योजना में सफल नहीं हो सके।

इस बात की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने क्वारंटाइन केंद्र के बाहर इधर-उधर भटक रहे मजदूरों को समझा-बुझाकर अंदर भेजा और मामले को शांत करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static