चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 07:10 PM (IST)

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। लालू दुमका, देवघर और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई के 2 विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए।

लालू ने अनुमति मांगी है कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले की बहस में जबलपुर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह और पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा बहस करेंगे। इसके साथ-साथ विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू के बयान ना होने के कारण अदालत ने 23 नवंबर को लालू को दोबारा बुलाया है।

बता दें कि करीब 900 करोड़ रुपए के चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा मुख्य आरोपी हैं। इसमें जानवरों के लिए चारा, दवाएं और पशुपालन से जुड़े उपकरणों को लेकर घोटाले को अंजाम दिया गया।