कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पेइंग वार्ड से कैंसर विंग में शिफ्ट किए जाएंगे लालू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 05:35 PM (IST)

रांची: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पेइंग वार्ड से कैंसर विंग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, लालू को कैंसर विंग में इसलिए रखा जाएगा क्योंकि दूसरे वार्ड सहित पेइंग वार्ड में कोरोना के मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी होती जा रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए रिम्स के डॉक्टरस ने कहा कि लालू को शिफ्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के लालू की रिहाई पर भी विचार कर रही है।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लालू की बढ़ती उम्र को देखते हुए उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सरकार से लालू यादव की रिहाई की मांग की है। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने अधिवक्ताओं से इस मामले में राय मांगी है। उनका कहना है कि लालू प्रसाद यादव के मामले में हमने महाअधिवक्ता से कानूनी सलाह मांगी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static