मेडिकल बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, अब रांची के RIMS में ही चलेगा लालू यादव का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 05:35 PM (IST)

रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का इलाज अब रांची के रिम्स में ही चलेगा। रिम्स की मेडिकल बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ है कि राजद अध्यक्ष को इलाज के लिए एम्स जाने की आवश्यकता नहीं है। उनका इलाज रिम्स में ही चलेगा।

लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद की टीम मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू यादव के इलाज से संबंधित पूरी फाइलों के साथ उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की। बोर्ड ने लालू यादव की मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद कहा कि उन्हें इलाज के लिए कहीं और भेजने की जरूरत नहीं है। रिम्स में उनका समुचित इलाज चल रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

वहीं लालू यादव ने डॉक्टरों से रांची के रिम्स में ही रहने की इच्छा जताई है। उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह करते हुए कहा कि वह एम्स नहीं, रिम्स में ही रहना चाहते हैं। बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

Nitika