बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त किया बालू

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 04:59 PM (IST)

धनबादः धनबाद जिले के निरसा में बालू तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए धनबाद खनन विभाग ने पांडरा बजरा नदी घाट पर निरसा एसडीपीओ और पूर्वी टुंडी पुलिस साथ मिलकर छापेमारी की। वहां उन्होंने बालू लदा 8 ट्रैक्टर और 8 नाव समेत भारी मात्रा में बालू जब्त किया।

जानकारी के अनुसार, धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा की निरसा नदी इलाको के झारखण्ड पक्षिम बंगाल सीमा से साटे नदी में छापेमारी की गई है जिसमे 8 नाव और जामताड़ा में 8 ट्रेकटर को जप्त किया गया और एसडीएम ने कहा की आगे भी करवाई जारी रहेगी।

बता दें की यह पूरा क्षेत्र अवैध बालू कारोबारियो मुख्य अड्डा है। यहां से सीमावर्ती जिला जामताड़ा सहित अन्य स्थानों पर नाव के सहारे बालू सहित कोयला की तस्करी धड़ल्ले से होती है। घटना के बाद से अवैध कारोबारियों का हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।

Edited By

Diksha kanojia