देवघर: श्रावणी मेले का कल होगा शुभारंभ, कांवरियों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 07:14 PM (IST)

देवघर: झारखंड के देवघर में बुधवार से श्रावणी मेले की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। बिहार- झारखंड की सीमा पर स्थित दुम्मा में मेले का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद सीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मत्था टेकेंगे। फिर पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखने के लिए बने कंट्रोल रूम का भी जायजा लेंगे।

एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले में रोजाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की हैं। कोठियां में 1500 बेड वाले टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। इसमें 300 टॉयलेट और 80 बाथरूम की व्यवस्था है। 10 बाथरूम पर एक हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी लगाई गई है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। ये सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं।

कोठिया से लेकर बाघमारा तक नया कांवरिया पथ तैयार किया गया है। इसमें रेत बिझाया गया है। रात के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। पूरे मेलाक्षेत्र को 32 थानाक्षेत्रों में विभाजित किया गया है। मेले में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें जिलाबल,जगुआर, एटीएस, रैफ और एनडीआरएफ के जवान शामिल हैं। सभी थाने डीएसपी या इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के अधीन होंगे।

पुलिसकर्मियों को ये खास हिदायत दी गई है कि वे किसी के साथ भी सख्ती से पेश नहीं आएं। इसबार कांवरियों की वेश में जवान मंदिर परिसर और आसपास में तैनात होंगे। पॉकेटमार और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वालों पर ये नजर रखेंगे। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी। कांवरियों के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सकों को भी लगाया गया है। पांच बाइक एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में चौबीसो घंटे बिजली रहेगी। जगह- जगह सूचना केन्द्र बनाए गए हैं।

Edited By

Jagdev Singh