कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉ. लुईस मरांडी ने किया 2 लाख का अंशदान
punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:41 AM (IST)

दुमकाः भाजपा की वरिष्ठ नेता और झारखंड की पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दुमका की उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा है।
डॉ. मरांडी ने उपायुक्त राजेश्वरी बी. एवं पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश को समाहरणालय में जाकर वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा। इस मौके पर उपायुक्त ने डॉ. मरांडी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा लग रहा है कि लोग स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। इस तरह के सहयोग की बदौलत ही देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने और जीतने के लिए कृत-संकल्पित हैं।
उपायुक्त ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है। इस राशि को वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस पर उपद्रव करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, हथियार और गोली भी बरामद
