लॉकडाउन में ढील, लेकिन एहतियातों में नहीं छूट: हेमन्त सोरेन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:10 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं साफ-सफाई को महत्वपूर्ण बताते हुए सोमवार को कहा कि लॉकडाउन में ढील दी गई है, लेकिन एहतियातों में छूट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में ढील दी गई है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि एहतियातों में भी छूट दी गई है। सीएम ने कहा कि पहले की तरह ही बिना मास्क घर से कोई भी बाहर नहीं निकलें। सोशल डिस्टेंस के नियमों का पूरा पालन करें। घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।

इसी के बाथ मुख्यमंत्री ने कहा किअपने हाथों को पानी एवं साबुन से बीस सेकेंड तक धोएं। सभी से आग्रह है कि इन नियमों का कड़ाई से पालन करें।
 

Edited By

Diksha kanojia