पलामू में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां, बाजारों में रोजाना की तरह दिख रही भीड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 04:16 PM (IST)

पलामूः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में तमाम कोशिशों के बावजूद झारखंड के पलामू जिले में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के बाद भी लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर सतर्कता की कमी दिख रही है। जिले के लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। बाजार में कुछ व्यक्ति ही मास्क का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोग जागरूक नहीं है। बाजारों में रोजाना की तरह भीड़ उमड़ रही है।

वहीं अन्य दिनों के मुकाबले फर्क यह है कि बाजार दिन भर खुले रहते थे, लेकिन अब तय समय में बाजार और मंडियां खुल रही हैं। प्रशासन के बार-बार आग्रह के बाद भी सड़कों पर बिना वजह वाहन दौड़ाने वालों पर पिछले 24 घंटे से वाहन जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। बता दें कि पुलिस और प्रशासन ने शहर के कई इलाके से 40 से अधिक वाहन जब्त किए हैं। सभी दोपहिया वाहन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static