लोहरदगा: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:54 PM (IST)

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों से दो एके- 47 बंदूकें बरामद की हैं। जेजेएमपी नक्‍सली संगठन और पुलिस की यह मुठभेड़ पेशरार थानाक्षेत्र के सहेदा पाट में हुई।

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नक्‍सलियों को मुठभेड़ में मारने के बाद पुलिस अन्‍य नक्‍सलियों की खोज में जुट गई है। इसके लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं लातेहार में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। बुधवार देर रात बारेसाड़ में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में अशोक प्रसाद नामक शख्स के घर पर हमला बोला। इस दौरान एक ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। उसके बाद घरवालों को बंधक बनाकर मारपीट भी की गई। जाते- जाते नक्सलियों ने नकदी और जेवरात भी लूट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News

static