Lok Sabha Election 2019: एक नजर चतरा लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 05:16 PM (IST)

चतरा: झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं। चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इनमें से एक है। साल 1957 में इस सीट पर हुए चुनाव में जनता पार्टी के विजया राजे चुनाव जीती थीं। इसके बाद हुए दो लोकसभा चुनाव में विजया राजे निर्दलीय जीतीं। साल 1971 में इस सीट पर कांग्रेस के शंकर दयाल सिंह ने कब्जा जमाया। वहीं 1977 में जनता पार्टी के सुखदेव वर्मा सांसद बने। 1980 में कांग्रेस के रंजीत सिंह ने बाजी मारी, जबकि 1989 और 1991 में जनता दल के टिकट पर उपेंद्र नाथ वर्मा चुनाव जीतने में कामयाब हुए। साल 1996 में पहली बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई और धीरेंद्र अग्रवाल चुनाव जीते। 1998 का चुनाव भी धीरेंद्र अग्रवाल ही जीते। 1999 में इस सीट से राजद के नागमणि कुशवाहा चुनाव जीतने में कामयाब हुए। 2004 में भी यह सीट राजद के खाते में ही गई, लेकिन इस बार इस सीट से राजद के टिकट पर धीरेंद्र अग्रवाल चुनाव जीते। 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार इंदर सिंह नामधारी जीते, जबकि 2014 में मोदी लहर में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया और सुनील कुमार सिंह संसद पहुंचे।

PunjabKesari

चतरा लोकसभा सीट के अंतर्गत पलामू, चतरा और लातेहर जिले की कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस जिले की कौन सी विधानसभा सीटें चतरा लोकसभा के अंतर्गत आती हैं।

PunjabKesari

लोकसभा क्षेत्र - चतरा

PunjabKesari

जिला विधानसभा क्षेत्र     
चतरा  सिमरिया (एससी) और चतरा (एससी)
लातेहार   लातेहार- (एससी) और मनिका (एसटी)
पलामू          पंकी

PunjabKesari

2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे

अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सिंह को 2 लाख 95 हजार 862 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू 1 लाख 17 हजार 836 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं जेवीएम की नीलम देवी 1 लाख 4 हजार 176 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रही थीं।

PunjabKesari

2009 के लोकसभा चुनाव पर एक नजर

साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो निर्दलीय उम्मीदवार इंदर सिंह नामधारी ने 1 लाख 08 हजार 336 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं, कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू 92 हजार 158 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि राजद के नागमणि को 68 हजार 764 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

2004 के लोकसभा चुनाव पर एक नजर

साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो राजद के धीरेंद्र अग्रवाल ने 1 लाख 21 हजार 464 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं जदयू के इंदर सिंह नामधारी 1 लाख 2 हजार 609 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि बीजेपी के नागमणि को 99 हजार 662 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static