लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की छठी सूची, झारखंड के उम्‍मीदवारों की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली/रांची: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (Bharatiya Janata Party (BJP)) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए मध्‍य प्रदेश, गोवा, गुजरात, झारखंड और हिमाचल प्रदेश (Madhya Pradesh, Goa, Gujarat, Jharkhand and Himachal Pradesh) के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस छठी लिस्‍ट में 48 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister JP Nadda) ने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की।

विभिन्न राज्यों से चुनाव लड़ने वाले उम्‍मीदवारों के नाम तथा संसदीय क्षेत्र।

मध्यप्रदेश: बैतूल से दुर्गा दास उइके, मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, रीवा से जनार्दन मिश्रा, दमोह से प्रह्लाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, खंडवा से नंद कुमार सिंह चौहान, सीधी से रीती पाठक, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, भिंड से संध्या राय।

कर्नाटक: मांड्या से सुमनलता और कोलार से ए मुनीस्‍वामी।

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा से किशन कपूर, मंडी से से रामस्‍वरूप शर्मा, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्‍यप।

गोवा: उत्‍तरी गोवा से श्रीपद नाईक और दक्षिण गोवा से नरेंद्र केशव सवाईकर।

गुजरात: वलसाड से केसी पटेल, नवसारी से सीआर पाटिल, बारदोली से प्रभु भाई वसावा, भरुच से मनसुख भाई वसावा, कच्‍छ से विनोद भाई चावड़ा, साबरकांठा से दीपसिंह राठोड़, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट भाई सोलंकी, सुरेंद्रनगर से महेंद्र भाई कुंडारिया, जामनगर से पूनमबेन मदाम, अमरेली से नारान भाई कच्‍छाडि़या, भावनगर से भारती बेन शियाल, खेड़ा से देवुसिंह चौहान, दाहोद से जसवंत सिंह भाभोर, वडोदरा से रंजन बेन भट्ट।

झारखंड: राजमहल से हेमलाल मुर्मु, दुमका से सुनील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, धनबाद से पशुपति नाथ सिंह, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो, सिंहभूम से लक्ष्‍मण गिलुवा, खूंटी से अर्जुन मुण्‍डा, लोहरदगा से सुदर्शन भगत, पलामू से विष्‍णु दयाल राम और हजारीबाग से जयंत सिन्‍हा।

prachi