मधु कोड़ा को मिली 3 साल की सजा, 9 साल तक किसी पद के लिए नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 01:55 PM (IST)

रांचीः कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सीबीआई द्वारा दोषी करार दिया गया। मधु कोड़ा को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने तीन साल की सजा और 25 लाख का जुर्माना लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री को सजा मिलने के साथ-साथ उनका राजनीतिक भविष्य भी खत्म होता दिखाई दे रहा है। मधु कोड़ा 9 साल तक किसी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त वह सजा पूरी होने के बाद भी 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य आरोपियों ने अदालत के समक्ष सजा को कम करने की अपील की थी। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने कहा कि यह करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार घोटाला है। इस घोटाले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।