झारखंड के पूर्व CM को बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 11:52 AM (IST)

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। मधु कोड़ा इस साल भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

जानकारी के अनुसार, मधु कोड़ा द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इसके साथ ही कोर्ट का कहना है कि मधु कोड़ा का चुनाव लड़ने की अयोग्यता का एक साल और बाकी है। इसी के चलते वह इस साल भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह चुनाव आयोग की याचिका पर मेरिट पर सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट मधु कोड़ा की उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए बुधवार को राजी हो गया था, जिसमें उन्होंने चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने की वजह से 2017 में निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती दी थी। निर्दलीय विधायक कोड़ा 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके है। बता दें कि झारखंड में 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक कुल 5 चरणों में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

Nitika