प्रबंधक बैठक ने निर्धारित की कोल मजदूरों की बोनस राशी, मिलेंगे 64,700 रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 01:03 PM (IST)

रांचीः दिल्ली में मंगलवार को कोल इंडिया प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के नेताओं के बीच बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि इस बार कोल कर्मचारियों को 64,700 रुपये बोनस दिया जाएगा। कर्मचारियों को रूल्स के मुताबिक बोनस मिलेगा। बोनस की राशि पांच अक्टूबर तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। इस फैसले पर सहमति रात 10ः10 पर दी गई।

जानकारी के अनुसार प्रबंधको की बैठक में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने 70 हजार रुपए बाेनस की मांग रखी थी। उनका कहना था कि 2018-19 में कोल इंडिया काे बेहतर मुनाफा हुआ है।इसलिए ज्यादा बोनस मिलना चाहिए। कोल इंडिया चेयरमैन पीके सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तरह 60,500 रुपए बोनस ही दिया जा सकता है। परंतु नेताओं ने विरोध किया। फिर प्रबंधन ने 62,600 और इसके बाद 64,500 रुपए देने का अंतिम निर्णय दिया।

Ajay kumar