शहीद विजय सोरेंग के छोटे बेटे ने रोते हुए कहा- फौज में भर्ती होकर लूंगा पिता की मौत का बदला

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 04:44 PM (IST)

गुमला: शहीद विजय सोरेंग (Martyred Vijay soreng) का पैतृक गांव फरसामा (Paternal village farsama) शनिवार (Saturday) को पाकिस्तान मुर्दाबाद (Pakistan Muradabad) के नारे से गूंज उठा। पूरा गांव शहीद के घर के सामने जुटा और दुश्मन देश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहीद जवान के छोटे बेटे ने कहा कि वह पिता की मौत का बदला लेगा।

रोते हुए इस मासूम बच्चे ने कहा, ‘मैं भी फौज में जाऊंगा। पाकिस्तान के आतंकवादी (Terrorists of Pakistan) बचने नहीं चाहिए। जिन लोगों ने मेरे पापा को मारा है, उनसे मैं बदला लूंगा।’ सुबह 11 बजे (At 11 o'clock) के बाद एडीजी रेजी डुंगडुंग, डीसी शशि रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, पूर्व आईजी शीतल उरांव, पूर्व डीआईजी हेमंत टोप्पो (ADG Rezi Dungdung, DC Shashi Ranjan, SP Ashwini Kumar Sinha, former IG Sheetal Uraon, former DIG Hemant Toppo) सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे।

सभी अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले। एडीजी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग (Police Department) आपके साथ है। कोई भी समस्या है, तो उसे दूर किया जाएगा।

prachi