रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की महागठबंधन पर बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:49 PM (IST)


रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) (Jharkhand Mukti Morcha (JMM)) के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन (President and Leader of the Opposition Hemant Soren) के आवास पर गुरुवार (Thursday) को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो रही है। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्ष की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोर्चा (Jharkhand Vikas Morcha) के प्रमुख बाबूलाल मरांडी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, भाकपा के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर मेहता (Babulal Marandi, State Congress President Dr Ajay Kumar, Rashtriya Janata Dal (RJD) State President Annapurna Devi, CPI's State Secretary Bhubaneswar Mehta) शामिल हुए हैं। झामुमो के साथ ही कांग्रेस, झाविमो, राजद और वाम दल को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला था। 

 

Deepika Rajput