झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः पक्ष-विपक्ष ने की अलग-अलग बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 02:22 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के द्वारा अलग-अलग बैठक की गई। बैठक में 6 दिनों तक चलने वाले असेंबली सेशन को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की गई। 

जानकारी के अनुसार, सत्र में विपक्ष के द्वारा हंगामा किया जा सकता है। इसी के चलते सरकार ने सीएम आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की। उन्होेंने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर विपक्ष की चर्चा की मांग नियम के खिलाफ है। पार्टी के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त महिलाओं और छात्रों के लिए काफी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्र छोटा जरूर है लेकिन सत्र में बहुत जरूरी काम होने हैं।

वहीं विपक्ष के द्वारा सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर विपक्षी विधायकों की बैठक हुई। विपक्ष भी भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून को लेकर बहस करवाने की मांग पर अड़ा हुआ है। 

Nitika