PMCH की बड़ी लापरवाहीः ICU में बेहोश पड़े कैंसर मरीज पर चूहों ने किया हमला, कुतरे शरीर के अंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 06:20 PM (IST)

धनबादः झारखंड में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर आईसीयू में भी मरीज सुरक्षित नहीं हैं। दरअसल धनबाद के पीएमसीएच के आईसीयू में बेहोश पड़े कैंसर मरीज पर चूहों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं चूहा मरीज के अंगों को भी कुतर कर खा गया।

जानकारी के अनुसार, मामला धनबाद जिले के पीएमसीएच का है, जहां पर कैंसर पीड़ित मो. शमीम मल्लिक को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया। इसी बीच बेहोशी की हालत में मरीज पर चूहे ने हमला कर दिया। उनके शरीर के अंगों को चूहे के द्वारा कुतर कर खा लिया गया। वहीं अगले दिन सुबह जब परिजनों के द्वारा मरीज के शरीर पर खून देखा गया तो मामला उजागर हुआ। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इसके साथ ही मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से भी की गई।

बता दें कि पीएमसीएच की हालत इतनी खराब है कि इसके आईसीयू में चूहों का होना आम बात हो गई है। आईसीयू में मानकों का पालन नहीं हो रहा है। 24 घंटे आईसीयू के दरवाजे खुले रहते हैं, जिसके कारण वहां चूहे भी घुस जाते हैं और इस पर कोई ध्यान नहीं देता।
 

Nitika