पूर्वी सिंहभूम में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 01:25 PM (IST)

जमेशदपुरः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न हिस्सों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटके काफी कम समय तक रहे फिर भी दहशत में कई मुहल्ले में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। साथ ही जिले में कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

इस बीच भूगर्भ वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप की वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल है। रिक्टर स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static