दंडाधिकारी द्वारा चेकनाका पर गाड़ी रोके जाने से नाराज हुए विधायक, सुनाई खरी-खोटी

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 03:24 PM (IST)

चतराः विधायक उमाशंकर अकेला को हजारीबाग जिला से लगते सीमावर्ती क्षेत्र परसौनी के पास चेकनाका पर रोके जाने से वह नाराज हो गए। इस कारण वह मौके पर तैनात दंडाधिकारी कौशल किशोर से उलझ गए और उन्होंने दंडाधिकारी को खरी खोटी सुना दी।

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार दोपहर की है। विधायक पथलगड्डा गांव जा रहे थे और रास्ते में हजारीबाग जिला से लगते सीमावर्ती क्षेत्र परसौनी के पास चेकनाका पर जांच के लिए रोक लिया गया। इस कारण वह गुस्से से आग बबूला हो गए और चेकनाके पर खड़े दंडाधिकारी पर भड़क गए। साथ ही विधायक ने अधिकारी को औकात में रहने को भी कहा।

इधर दंडाधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों का आदेश है कि पहले गाड़ियों का नंबर नोट किया जाएगा और इसके बाद चेकनाका खोलना है। उन्होंने बताया कि वह विधायक को नहीं पहचानते थे। विधायक की गाड़ी नाका पर पहुंची, तो वह गाड़ी का नंबर नोट करने लगे, तभी विधायक उनके पास पहुंचे और खरी-खोटी सुनाने लगे।

वहीं विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके साथ गार्ड था, इसलिए दंडाधिकारी को समझना चाहिए था कि कोई वीआईपी ही होगा। विधायक ने बताया कि गार्ड ने मेरा परिचय भी दिया।.इसके बावजूद भी दंडाधिकारी ने चेकनाका नहीं खोला। साथ ही उसने मास्क भी नहीं पहन रखा था।

Edited By

Diksha kanojia