झारखंड में मिले कोरोना के और 28 मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 436

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:52 AM (IST)

रांचीः पूरे राज्य में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन नए नए मामले सामने आ रहें हैं। वहीं झारखंड के दस जिलों में मंगलवार को नोवेल कोरोना वायरस के 28 नए मामलों के मिलने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत अन्य सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में किए गए संदिग्ध मरीजों के स्वाब सैंपल की जांच में 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें गुमला से छह, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, हजारीबाग और धनबाद में तीन-तीन कोरोना के मरीज मिले हैं।

इसी क्रम में पलामू, कोडरमा, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम से दो-दो और खूंटी और रिम्स में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार की देर रात दो नए मामलों की पुष्टि हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static