तीन तलाक अध्यादेश से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा सम्मान: रघुवर दास

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:41 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को मुस्लिम औरतों की जीत बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का अधिकार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर तीन तलाक के अध्यादेश पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अध्यादेश को मंजूरी दी है। तीन तलाक को अब आपराधिक दायरे में लाया गया है। संशोधन के हिसाब से इस मामले पर अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा।

बता दें तीन तलाक बिल लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में अभी भी लटका हुआ है। तीन तलाक अध्यादेश 6 महीने तक लागू होगा और इसी बीच सरकार को इसे पारित करवाना होगा।

prachi