नड्डा ने की विस चुनाव में युवाओं को तरजीह देने की वकालत, कहा- आगे आएं, बुजुर्गों का मिलेगा आशीर्वाद

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:49 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में इस बार 65 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने विधानसभा चुनाव में युवाओं को तरजीह देने की वकालत की है। उन्होंने कहा-युवा आगे आएं, उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में सरकार तेजी से विकास के काम कर रही है और संगठन को जो टास्क दिया गया उसकी भी गतिविधियां बढ़ी हैं। इस आधार पर आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

28 जुलाई को फिर से कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें इन सारी चीजों की समीक्षा की जाएगी।रामेश्वरम को रामसेतु से जोड़ने वाला पुल अगले माह से बनेगा, 248.97 करोड़ रुपए आएगा खर्च

Edited By

Jagdev Singh