लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा में नक्सली हमला, विस्फोट से वन विभाग की 3 बिल्डिंग को उड़ाया

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 01:16 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड में नक्सलियों का तांडव जारी है। इसी क्रम में नक्सली हमले का ताजा मामला चाईबासा से सामने आया है। जहां नक्सलियों ने वन विभाग के तीन भवनों को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना को नक्सलियों ने कोल्हान वन प्रमंडल के कुईड़ा वन क्षेत्र में अंजाम दिया। इस क्षेत्र में कोल्हान के वन रक्षियों के लिए क्वार्टर बनाए जा रहे थे।

इसी दौरान नक्सलियों ने वन विभाग के एक पुराने भवन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया है। नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का पोस्टर भी लगाया है। इस पोस्टर पर लिखा है कि ‘वोट का बहिष्कार करें, पुलिस राज ध्वस्त करें और जनता का राज स्थापित करें’। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में नक्सली हमले की यह पहली घटना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static