CM ने कहा- दिसंबर के अंत तक झारखंड से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 06:50 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार का कर्त्तव्य है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से राज्य में से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने में सरकार जुटी हुई है। राज्य में से 70 प्रतिशत तक आतंकवाद को समाप्त कर दिया गया है और 30 प्रतिशत को दिसंबर के अंत तक समाप्त कर दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि अगले वर्ष के आरम्भ तक राज्य उग्रवाद से स्वतंत्र हो जाएगा। पुलिस अधिकारी इस अभियान को पूरा करने में लगे हुए हैं और डट कर आतंकियों का सामना कर रहें है। सरकार की आत्मसमर्पण की नीति के पश्चात कई नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया है।