झारखंडः नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाई रेल पटरी, बदले गए कई ट्रेनों के रूट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:04 PM (IST)

रांचीः नक्सलियों ने झारखंड में सोमवार की देर रात बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने चौधरी बांध और चिंगड़ो रेलवे स्टेशन के बीच रेल की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इसके चलते रेल परिचालन बहुत प्रभावित हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने चौधरीबाध और चिंगड़ो रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 326/18 के पास ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना के बाद देर रात से दिल्ली-गया-हावड़ा रेल रूट को रोक दिया गया है। इस घटना के चलते कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

बता दें कि 2 जुलाई 2013 को पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार के काफिले पर नक्सलियों ने गोलाबारी की थी। इसमें एसपी के अलावा 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। कोर्ट ने एसपी की हत्या का दोषी मानते हुए दो नक्सलियों सुखलाल उर्फ प्रवीर और सनातन बास्की उर्फ ताला को फांसी की सजा सुनाई है।

इसके विरोध में नक्सलियों ने 16 और 17 अक्टूबर को बिहार और झारखंड में दो दिवसीय बंद की घोषणा की है। बंद शुरू होने से कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।  

prachi