गिरिडीह में नक्सलियों का आतंक, तीन जेसीबी मशीनों को किया आग के हवाले

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 06:26 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन नक्सलियों द्वारा राज्य के कई जिलों में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इसी क्रम में रविवार को झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी में नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले में पोझा से पथरिया तक लगभग 36 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य तकरीबन दो साल से चल रहा है। कोरोना के कारण करीब दस सप्ताह पहले हुए लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य रोक दिया गया जो कुछ दिन पूर्व ही शुरू किया गया है। वहीं रविवार रात को नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीनों को आग लगा दी और मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद भेलवाघाटी सीआरपीएफ कैम्प के जवान घटना स्थल पहुंचे और मामले का जायजा लिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं अब झारखंड-बिहार सीमा के दोनों तरफ दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

Edited By

Diksha kanojia