विस चुनाव के दूसरे चरण के दौरान खरसावां में दिखा नक्सलियों का खौफ, नहीं हुआ 5 बूथ में मतदान

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 02:37 PM (IST)

सरायकेला-खरसावांः झारखंड में शनिवार को विधानसभा चुनाव के चलते दूसरे चरण के मतदान हुए। इस दौरान नक्सलियों के डर की वजह से सरायकेला-खरसावां जिले में बहुत कम मतदान हुआ। यहां तक कि खरसावा के 5 बूथ में एक भी मतदान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, राज्य के लोगों में इस कदर नक्सलियों का डर बैठ गया है कि वह अपने घरों से मतदान करने निकले ही नहीं। कुछ लोगों परिवार सहित 2 दिन पहले ही गांव छोड़कर कहीं चले गए हैं। सबसे अधिक चिंता की बात तो यह है कि खरसावां के कुचाई प्रखंड में लगभग 45 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां के 5 बूथ में एक भी वोट नहीं पड़ा, जबकि 4 बूथ में 2 से 3 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

बता दें कि इस बार सरायकेला-खरसावां विधानसभा क्षेत्र में केवल 60.12 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। जबकि 2014 विधानसभा चुनाव में यहां 75 प्रतिशत वोट डाले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static