नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगाई आग, इलाके में तनाव का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 03:15 PM (IST)

रांचीः झारखंड के गुमला जिले से नक्सलियों के आंतक की एक और घटना सामने आई है। नक्सलियों ने पुल के निर्माण में काम आने वाले कई वाहनों को आग लगा दी। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है। गढ़वा जिला से सटे छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने वाहन के मालिक को बंदूक की नोक पर वाहन के साथ जंगल की ओर ले गए जहां उन्होंने तीन हाईवा, एक मिक्सर मशीन, एक ग्रेडर मशीन व दो जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने आगजनी करने से पहले बम से विस्फोट भी किया था।

बता दें कि राज्य में यह पहली ऐसी घटना नहीं है। पहले भी नक्सलियों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं अब इस घटना का पता चलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। साथ ही लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static