शिक्षक की हत्या के केस में नक्सली को आजीवन कारावास, 98 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 03:11 PM (IST)

सिमडेगाः जिले में छह साल पहले एक अध्यापक के अपहरण और हत्या के केस में एक नक्सली कोलेश्वर महतो को झारखंड की एक अदालत पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है और साथ ही 98 हजार का जुर्माना लगाया है।

इस मामले में सिमडेगा के पूर्व विधायक ऐनोस एक्का और धनेश्वर बड़ाइक को भी आजीवन कारावास की सजा एडीजे की अदालत ने पहले ही सजा चुकी है। बता दें कि शिक्षक मनोज कुमार लसिया का रहने वाला था। 27 नवंबर को उसका शव जंगल से मिला था। 26 नवंबर 2014 को उसको स्कूल से अपहरण कर लिया गया। मामले में परिजनों ने विधायक और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

लंबी छानबीन औक जांच के बाद जिला न्यायधीश नीरज कुमार ने कोलेश्वर महतो को दोषी पाया और मंगलवार को उसे सजा सुनाई।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static