झारखंड में बढ़ रहा नक्सलियों का तांडव, 11 वाहनों को लगाई आग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:35 PM (IST)

लोहरदगाः झारखंड में नक्सलियों का तांडव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इधर लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बॉक्साइट माइंस पर हमला कर 11 वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के पोखर गांव के निकट बीकेबी कंपनी और बालाजी कंपनी के कई वाहन लगे हुए थे और बॉक्साइट खनन का काम जारी था । इस क्रम में देर रात करीब 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और वहां मौजूद चालकों, सह चालकों समेत अन्य कर्मियों को भगा दिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नक्सलियों ने वाहनों से डीजल निकाल कर नौ वोल्वो पॉकलेन और दो कंप्रेसर ड्रिल मशीन पर डीजल छिड़क कर आग लगा दी।

वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली अपने संगठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

 

Edited By

Diksha kanojia