गुमलाः नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी JCB को लगाई आग, बंद कराया काम

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 01:02 PM (IST)

गुमला: झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है। राज्य के गुमला में शुक्रवार को नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को आग लगा दी। इसके बाद उन्होनें मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना गुमला के सरगांव की है। शुक्रवार को मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान नक्सली हथियार सहित वहां पहुंच गए और उन्होंने मजदूरों को धमकाना शुरु कर दिया। नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर बैठे ऑपरेटर को नीचे उतारा और वहां से भागने के लिए कहा। उसके बाद नक्सलियों ने जीसेबी पर तेल डालकर उसे आग लगा दी।

बता दें कि जिस कंपनी के अंतर्गत सड़क बनाने का काम हो रहा था उसके संवेदक ने बताया कि नक्सलियों की इस हरकत के कारण उन्हें 40 करोड़ का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static