झारखंड में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को लगाई आग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 05:11 PM (IST)

लातेहार: झारखंड में नक्सलियों ने तांडव मचा रखा है। आए दिन राज्य में नक्सलियों द्वारा उपद्रव फैलाने की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक और मामला लातेहार जिले से सामने आया है जहां सोमवार रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को निजी कंपनी द्वारा कुरूंद से चंपा गांव तक सड़क निर्माण का काम चल रहा था। अचानक गांव में नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने गांव में आकर काम बंद करने की धमकी दी। मजदूरों द्वारा ऐसा ना करने पर नक्सलियों ने एक हाइवा को आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मजदूरों ने इसकी सूचना कंपनी के मालिक को दी। कंपनी के मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और खुद मौके पर पहुंचा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरु कर दी है।

Ajay kumar