JVM के बाद NCP विधायक कमलेश ने किया हेमंत सरकार को समर्थन देने का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 01:03 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-राजद-कांग्रेस गठबंधन जीत हासिल कर राज्य में सरकार बनाने जा रहा है। जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झारखंड विकास मोर्चा(झाविमो) के बाद अब नेशनल कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) ने भी हेमंत सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की और सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। कमलेश सिंह ने उम्मीद जताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बन रही नई सरकार राज्य में बेहतर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हेमंत पहले भी राज्य की बागडोर संभाल चुके हैं और उन्हें सरकार चलाने का अनुभव है।

एनसीपी के समर्थन के साथ ही हेमंत सरकार को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया। इसमें 47 झामुमो-कांग्रेस-राजद के, तीन जेवीएम के और एक एनसीपी के विधायक शामिल हैं। हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसम्बर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। इसके चलते गुरुवार को मुख्य सचिव डी के तिवारी ने उन्हें शपथ लेने के लिए न्योता दिया।

prachi