झारखंड सरकार रामगढ़ सामूहिक बलात्कार कांड की त्वरित सुनवाई कराए: NCSC

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 10:00 AM (IST)

रामगढ़ः राष्ट्रीय जनजाति आयोग (एनसीएससी) ने शनिवार को झारखंड सरकार को रामगढ़ जिले में सात फरवरी को हुई सामूहिक बलात्कार की वारदात की त्वरित सुनवाई कराने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पीड़िता को शीघ्र इंसाफ मिलना चाहिए। पासवान ने कहा, ‘‘ बलात्कार मानवता के विरूद्ध अपराध है और राज्यों को दोषियों को यथाशीघ्र सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालतों में त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करना चाहिए। नागरिक संस्थाओं को ऐसे गुनहगारों का बहिष्कार करना चाहिए।

बता दें कि 7 फरवरी को जब 24 साल की एक महिला एक पर्यटन स्थल से अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से लौट रही थी तब रामगढ़ घाटो मार्ग के समीप उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस कांड के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static