सीएम ने कहा- 2022 तक नए झारखंड का होगा निर्माण

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 03:09 PM (IST)

रजरप्पा: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचकर मां छिन्नमस्तिका देवी की पूजा अर्चना की। सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। 

रघुवर दास ने कहा कि रजरप्पा में मंदिर के पास दुकानों का निर्माण होगा। इससे मंदिर का दृश्य भी बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक नए झारखंड का निर्माण करना होगा तभी प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया का सपना साकार हो पाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की आय में तो वृद्धि होगी इसके साथ-साथ बहुत से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2019 तक सीएम की इन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।