लॉकडाउन-5 में खुल सकते हैं धार्मिक स्थल, कंटेनमेंट जोन में नहीं मिलेगी कोई राहत

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:03 PM (IST)

 

रांचीः देशभर में कल से लॉकडाउन-5 शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार के आदेश के तहत झारखंड के 136 कंटेनमेंट जोन में कोई राहत नहीं मिलेगी। वहीं धार्मिक स्थल, होटल और कार के शोरूम आदि को खोलने पर विचार किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के द्वारा होटल, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, कार के शोरूम आदि को खोलने पर विचार किया जा सकता है। 8 जून से देवघर का बाबा मंदिर, दुमका का वासुकीनाथ मंदिर, रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर और रांची के पहाड़ी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुल सकते हैं।

वहीं इस संबंध में सरकार के द्वारा रविवार को निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि जिम, सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम खुलने की उम्मीद नहीं है। इसके अतिरिक्त माल्स के अंदर मौजूद मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static