झारखंड में अब फीस के अभाव में परीक्षा देने से वंचित नहीं होगा कोई भी विद्यार्थी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 02:11 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अमल करते हुए फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किए जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी, निजी एवं कोल इंडिया द्वारा संचालित विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं तथा किसी भी वर्ग की वार्षिक परीक्षा में फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं करेंगे।

वहीं हेमंत सोरेन ने शिक्षा विभाग को इसे प्रमुखता से लागू करवाने का निर्देश दिया है।
 

Nitika