झारखंड विस चुनावः 16 दिसंबर को होंगे चौथे चरण के चुनाव, कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:24 PM (IST)

रांचीः झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पहले चरण के 30 नवंबर और आखिरी चरण के चुनाव 20 दिसंबर को होंगे। वहीं चौथे चरण की 15 सीटों पर 16 दिसंबर को चुनाव होंगे। इसको लेकर कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, चौथे चरण के चुनावों को लेकर शुक्रवार से अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद इन सीटों पर 29 नवंबर तक नामांकन होंगे। 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

बता दें कि चौथे चरण की 15 सीटों में मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static