परीक्षा में पास ना होना बच्चों को पड़ा भारी, नहीं दे पाएंगे 12वीं का EXAM

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 01:56 PM (IST)

रांचीः झारखंड के रांची में 11वीं की परीक्षा में पास ना होना बच्चों को भारी पड़ गया। अपनी इस लापरवाही के कारण अब वह 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

शुक्रवार को कमला नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने काउंसिल से 11वीं में असफल हुए छात्रों की कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने की मांग की, लेकिन इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। शिक्षक डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने से बच्चों की प्रतिभा में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे कई बच्चे असफल हो गए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में कमजोर छात्रों को राहत दी गई थी। जो छात्र 4 विषय में पास हो गए थे, लेकिन 1 विषय में पास नहीं हो पाए उन्हें सफल घोषित कर दिया गया था। अब छात्र, शिक्षक व कई सामाजिक संगठन लगातार दोबारा परीक्षा करवाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं काउंसिल के मुताबिक, ऐसे छात्रों को पहले ही मदद दी जा चुकी है, जिसके बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा की कोई जरूरत नहीं है।

Ajay kumar