अब RIMS में भी हो सकेगी कोरोना की जांच, अस्पताल प्रबंधन ने मंगवाई मशीन

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 01:47 PM (IST)

रांचीः राजधानी रांची के रिम्स में अब से कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने रियल टाइम पीसीआर मशीन मंगवा ली है। इसके कारण अब मरीजों की जांच रिम्स में ही की जाएगी और 10 से 12 घंटे का अंदर रिपोर्ट भी आ जाएगी।

जानकारी के अनुसार, विभाग ने बताया कि बुधवार को यह मशीन रिम्स लाई गई है। गुरुवार को इसे इंस्टॉल किया जाएगा और शुक्रवार से जांच शुरू हो जाएगी। वहीं डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मशीन की सहायता से कोरोना का इलाज रिम्स में ही किया जाएगा। मरीजों के सैंपल को अब जमशेदपुर नहीं भेजना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर दूसरी मशीन भी आ जाएगी।

बता दें कि रिम्स में जिस व्यक्ति का ब्लड सैंपल लिया जाएगा, उसे रिपोर्ट आने तक निगरानी में रखा जाएगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स में एमरजैंसी वार्ड के सामने एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। यहां जूनियर डॉक्टर के साथ-साथ कर्मचारियों की भी 24 घंटे तैनाती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static