भाजपा सांसद के बाद अब इस पूर्व मंत्री ने भी की झारखंड में कपड़े की दुकान खोलने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 01:35 PM (IST)

दुमकाः झारखंड के दुमका से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुनील सोरेन के बाद बुधवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनलॉक-1.0 में कपड़ा और फुटवियर की दुकानों को खोले जाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, डॉ. मरांडी ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को इस आशय के प्रेषित पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न संकट से निपटने तथा आमलोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन इन निर्देशों की अलग-अलग तरीके से व्याख्या कर उसे लागू कर रहा है।

मरांडी ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों में कंटेनमेंट जोन के बाहर सशर्त छुट दी गई है, जिसमें कपड़े एवं जूते-चप्पल की दुकानों को नहीं खोले जाने का उल्लेख नहीं है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static