झारखंड विस चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या में हुआ इजाफा

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 11:44 AM (IST)

रांचीः झारखंड में साल के अंत में होंने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में 6.36 लाख मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है। इस बार 22617612 मतदाता राज्य के 81 विधायक चुनेंगे। साथ ही इस बार पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या में 19 हजार महिला वोटों की वृद्धि हुई है।

बता दें कि निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के आधार पर मतदाता सूची की शनिवार को अंतिम घोषणा कर दी है। इस पुनरीक्षण में 86,864 पुरुष तथा 1,06,872 महिला नए मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है।

इस संशोधित मतदाता सूची के आधार पर ही विधानसभा का चुनाव होगा। हालांकि, वैसे योग्य मतदाता जिनका अभी भी मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं हो पाया है, उन्हें एक मौका और मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static