झारखंड में एक कोरोना संदिग्ध की मौत, जांच के बाद होगी पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 02:32 PM (IST)

 

धनबादः देशभर में जहां एक तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इसी बीच आज एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई, जिसमें अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा युवक के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला धनबाद जिले का है, जहां पर झरिया के एक युवक को पेट दर्द और बुखार की शिकायत थी। उसे शनिवार को पीएमसीएच में भर्ती किया गया था। इसी बीच युवक की मौत हो गई। युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए है। वहीं युवक के शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद युवक में कोरोना की पुष्टि होगी।

बता दें कि झारखंड में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसके बावजूद भी प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। राज्य में अब तक 153 मरीज संदिग्ध पाए गए हैं। सभी 153 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं और उनमें से 137 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त आज शेष 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static