प्रशासनिक तैयारियों की खुली पोल, छठ पर्व के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 06:52 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के बोकारो जिले में छठ महापर्व के दौरान एक तालाब में अर्घ्य देने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की वजह से प्रशासन द्वारा छठ के दौरान किए गए सुरक्षा के प्रबंधों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला बोकारो जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद तालाब का है। जहां एक व्यक्ति अर्घ्य देने से पहले स्नान के लिए तालाब में उतरा लेकिन काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पानी में उसकी तलाश शुरू की। काफी देर ढूंढने के बाद जब लोगों को व्यक्ति मिला उस समय तक वह दम तोड़ चुका था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बोकारो जिले के एसएसपी मनोज रतन चौथे ने दावा किया था कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में गोताखोरों को लगाया गया है। अगर कोई घटना घटती है तो गोताखोरों की मदद ली जाएगी। मगर व्यक्ति की डूबने से हुई मौत ने उनके इन दावों की पोल खोल दी है।

prachi