विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई संपन्न, सीट बंटवारे के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 06:17 PM (IST)

रांची: झारखंड में आगामी नवंबर- दिसंबर में होने वाली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, जहां सत्तापक्ष बीजेपी चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर चुकी है। वहीं विपक्षी पार्टियों में भी तैयारी के मद्देनजर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में विपक्षी पार्टियों की पहले फेज की महत्वपूर्ण बैठक हेमंत सोरेन के आवास में संपन्न हुई, जिसमें लगभग सभी विपक्षी पार्टी के नेता उपस्थित हुए।

PunjabKesari

बैठक में तय हुआ कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टियों के जो विधायक जिस सीट पर विजय हैं वहीं से पुनः चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही यह भी तय हुआ की बाकी बची सीटों पर जिन पार्टियों के नेता दूसरे स्थान पर पिछले बार थे, उन्हें इस बार विपक्षी पार्टियां मौका देंगी।

PunjabKesari

वाम दलों के सवाल पर हेमंत सोरेन ने साफ कहा है कि, वाम दल भी महागठबंधन का हिस्सा बने। इसका विपक्षी पार्टियां स्वागत करती हैं। फिलहाल विपक्षी पार्टियों की यह पहली बैठक है। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर दूसरी बैठक भी होगी। बुधवार को हुई बैठक में झामुमो समेत कांग्रेस, राजद और झाविमो शामिल हुईं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News

static