रघुवर सरकार के बजट को विपक्ष ने नकारा, कहा- यह केवल BJP का अपना मेनिफेस्टो

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 12:15 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को वर्ष 2019-20 का 85,429 करोड़ का सालाना बजट पेश किया। रघुवर सरकार के इस पांचवें बजट पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इस बजट को बीजेपी का अपना मेनिफेस्टो बताया।

हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तोते की तरह बजट को पढ़ डाला। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के माध्यम से राज्य सरकार ने अपना चेहरा चमकाने की कोशिश की है जबकि वास्तविकता इन आंकड़ों के बिल्कुल विपरीत है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार के होते हुए राज्य का विकास संभव नहीं है।

वहीं रघुवर सरकार के बजट पर तंज कसते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि युवाओं के लिए इसमें कुछ नया नहीं है। झारखंड का पैसा बाहर कैसे जाए, इस बजट में इसका खास प्रावधान किया गया। जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह बजट राज्य की जनता की जरूरतों को पूरा करने वाला नहीं है।

prachi