बजट सत्रः लोहरदगा हिंसा मामले पर विपक्ष का हंगामा, सीएम ने विधायकों से की ये अपील

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 03:01 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान आज विपक्ष ने लोहरदगा हिंसा मामले पर हंगामा किया। साथ ही विधायकों ने मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। वहीं इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के सभी सदस्य एक-एक करके अपनी बात रखें।

सदन में मंगलवार को दसवें दिन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा विधायक अनंत ओझा ने लोहरदगा हिंसा मामले को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भाजपा विधायक वेल में जाकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की।

वहीं इस बीच हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के सदस्य अपनी बातों के एक-एक कर रखें, वे क्या बोल रहे हैं, समझ नहीं आता है, ऐसे में सवाल का जवाब देना कठिन होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को मछली बाजार न बनाए। बता दें कि 23 जनवरी को लोहरदगा में सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर उपद्रवियों के द्वारा हमला कर दिया गया था। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static