झारखंडः माहवारी दिवस पर संस्था की अनोखी पहल, 2 स्कूलों में फ्री में स्थापित किए पैड बैंक

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:18 PM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड के जमशेदपुर में एक अनोखी पहल करते हुए मंगलवार को माहवारी दिवस के अवसर पर पैड बैंक का निर्माण किया गया है। लोगों ने इस बैंक को काफी सराहा है और सक्षम मदद करते हुए इसे आगे बढ़ाने का वादा भी किया है। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को माहवारी दिवस के अवसर पर एक निजी संस्था मध्यनजर ने पैड बैंक का शुभारम्भ किया। जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र के दो स्कूलों में युवतियों के लिए पैड बैंक को फ्री में स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त यह संस्था अन्य स्कूलों में भी पैड बैंक स्थापित करने की पहल में जुटी है। 

इस दौरान युवतियों ने नाटक के जरिए बताया कि माहवारी कोई अभिशाप नहीं है इसके लिए बस जागरूकता की जरूरत है। वहीं आयोजनकर्त्ता ने बताया कि इस बैंक में 5000 हजार पैड है जिसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवतियों को पॉकेट मनी का इस्तेमाल कर पैड की खरीदारी करनी चाहिए। 

prachi